Eye Flu : आंखों की समस्या जैसे संक्रमण या इंफेक्शन आंखों में होने वाली आम समस्या है यह संक्रमण बैक्टीरिया वायरस फंगल या किसी अन्य किसी कारणों से हो सकता है यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है और यह समस्या आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाती है आज के इस लेख में हम आंखों से जुड़ी सारी समस्याओं तथा समाधान के बारे में बात करेंगे तो लेख को अंत तक पढ़ते रहें|

Eye Flu : आंखों में समस्या होने पर लोगों को काफी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर आपके भी आंखों में लालिमा, दर्द, खुजली और सूजन जैसी समस्या हो रही हो तो इसे हल्के में ना लें यह आई फ्लू के लक्षण हो सकते हैं आई फ्लू को मेडिकल भाषा में कंजेक्टिवाइटिस और पिंक आईबी कहा जाता है आंखों में इंफेक्शन की वजह से हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं और बीमारी का सही समय पर इलाज ना मिल पाने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है |
- आंखों का इन्फेक्शन क्या है? What is Eye Infection?
- आंखों में इंफेक्शन होने के लक्षण- Symptoms of eye Infection
- आई फ्लू क्या है? What is Eye Flu ?
- आई फ्लू के कारण- Cause of Flu
- आई फ्लू के लक्षण- Eye Flu Symptoms
- आंखों को संक्रमण से बचाने के उपाय- Ways to Protect Eyes From Infection
- आई फ्लू संक्रमण के घरेलु उपचार- Home Remedies for Eye Flu Infection
- डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs
आंखों का इन्फेक्शन क्या है? What is Eye Infection?
आंखों में इंफेक्शन होने से हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है आंखों में इंफेक्शन होने से आंखों में सूजन आंखों का लाल होना आंखों से पानी गिरना जैसी समस्याएं होने लगते हैं आंखों में संक्रमण किसी विशेष भाग में भी हो सकता है जैसी आंखों की बाहरी सतह और बाहरी आंखों की पलकों के नीचे झिल्ली आदि में |
आंखों में इंफेक्शन होने के लक्षण– Symptoms of eye Infection
आंखों में इंफेक्शन होने पर हमें कुछ अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं |
- आंखों का लाल होना
- आंखों में सूजन और दर्द होना
- आंखों में कीचड़ आना
- दृष्टि का धुंधला होना
- आंखों से लगातार पानी बहना
- आंखों में जलन होना
- आंखों से रंगहीन तथा पिला पदार्थ का आना
आंखों में इंफेक्शन होने पर हमें कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं आइए अब जानते हैं की आई फ्लू (Eye Flu) क्या है इसके लक्षण और इसके बचाव के तरीके क्या है|

आई फ्लू क्या है? What is Eye Flu ?
आई फ्लू (Eye Flu) आमतौर पर एक एलर्जी रिएक्शन की वजह से होता है लेकिन कुछ मामलों में यह बैक्टीरिया संक्रमण के प्रभाव से भी होता है स्वसन तंत्र नाक कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजेक्टिवाइटिस होता है यह वायरस एक आंख से शुरू होता है और धीरे-धीरे दोनों आँखों को प्रभावित कर देता है |
आई फ्लू के कारण– Cause of Flu
यह समस्या बारिश के मौसम में काफी ज्यादा फैलती है जिस कारण वातावरण में संक्रमण फैलने से लोग आई फ्लू के शिकार हो जाते हैं आमतौर पर यह बीमारी गंदगी, धूल, मिट्टी और वातावरण के प्रभाव के कारण होती है बरसात के मौसम में गंदगी की वजह से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से बढ़ते हैं जिसके संपर्क में आने से आंखों में एलर्जी और इंफेक्शन जैसी समस्या हो जाती है इसके अलावा यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो इससे भी आई फ्लू का खतरा बढ़ जाता है |
इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से में मौजूद लेयर कंजेक्टिवा में सूजन आ जाती है आंखें लाल पड़ जाती है और पानी आने लगता है अब आइए आई फ्लू (Eye Flu) के लक्षण के बारे में जानते हैं|
आई फ्लू के लक्षण– Eye Flu Symptoms
आई फ्लू होने पर हमें कुछ किस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं जैसे-
- आंखों का लाल होना
- आंखों में जलन होना
- पलकों से पीला और चिपचिपा तरल पदार्थ बहना
- आंखों में चुभन और सूजन आना
- आंखों में खुजली होना
- आंखों में कीचड़ आना
Eye Flu Symptoms : आई फ्लू (Eye Flu) होने पर हमें कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं आइए अब जानते हैं कि आप आई फ्लू और आंखों के संक्रमण से कैसे बच सकते हैं|

आंखों को संक्रमण से बचाने के उपाय– Ways to Protect Eyes From Infection
आंखों को संक्रमण से बचने के लिए हमें कुछ इस प्रकार की बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-
- आंखों को तेज धूप व धूल भरे वातावरण से बचाएं
- बाहर जाते वक्त आंखों पर काला चश्मा लगाएं
- संक्रमित व्यक्ति से हाथ ना मिलाएं और उसकी वस्तुओं को ना इस्तेमाल करें
- आंखों को बार-बार हाथ ना लगाएं
- आंखों की सफाई रखें और ठंडे पानी से बार-बार धोते रहें
- हाथों को नियमित साबुन या सेनीटाइजर से साफ करते रहें
- आंखों में किसी प्रकार के उत्तेजक पदार्थ को ना आने दे जैसे धुआ, केमिकल की तेज गंध
- आंखों को हाथ से ना रगड़े और गंदे हाथों को आंखों पर ना लगाएं
- कांटेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें
आई फ्लू संक्रमण के घरेलु उपचार– Home Remedies for Eye Flu Infection
आंख के सबसे आम बैक्टीरियल संक्रमण का प्रिसक्रिप्शन एंटीबायोटिक आई ड्रॉप या मलहम और सेक के माध्यम से प्रभावी उपचार किया जा सकता है इसके अलावा और भी कुछ घरेलू उपायों की मदद से आई फ्लू (Eye Flu) और आई संक्रमण की समस्या को ठीक किया जा सकता है|
यह भी पढ़े – आँखों की की रोशनी बढ़ाने के घरेलु उपाय |
1. आंखों के संक्रमण को दूर करने के लिए सौंफ का प्रयोग–
एक गिलास पानी के साथ 50 ग्राम सौंफ को उबाल लें और उसे ठंडा होने के बाद कम से कम दिन में दो बार इस पानी से आंख को धोएं यह आंखों के संक्रमण को दूर करने का काफी अच्छा उपाय है|

2. तुलसी का प्रयोग –
जैसा कि तुलसी औषधीय गुणों का भंडार होती है ऐसे में हम आंखों की समस्या को दूर करने के लिए तुलसी का प्रयोग कर सकते हैं संक्रमण को दूर करने के लिए तुलसी एक औषधि के रूप में कार्य करती है एक कप पानी में 2 से 3 तुलसी की पत्तियों के रस को निचोड़ लें और आंखों को धोएं आप तुलसी की पत्तियों को उबालकर भी प्रयोग कर सकते हैं|
और भी पढ़े – खाली पेट तुलसी खाने के अनगिनत फायदे |
3. शहद और गुलाब जल का प्रयोग–
आंखों में होने वाले संक्रमण को ठीक करने के लिए शहद और गुलाब जल का प्रयोग करें यह आँखों की समस्या का काफी प्रभावी उपाय है शहद और गुलाब जल को मिलाकर आंखों में लगाने से आँखों में जलन की समस्या में काफी जल्द आराम देखने को मिलता है|

4. आलू के टुकड़े का प्रयोग–
आलू के पतले-पतले टुकड़ों काट लें और रात में सोने से पहले आधे घंटे तक अपनी आंखों के ऊपर लगा कर रखें इससे आंखों को ठंडक मिलती है जिससे आंखों की सूजन, दर्द होना और आंखों का लाल होना जैसी समस्या खत्म हो जाती है |
5. आंवले का प्रयोग–
आंवले का प्रयोग आंखों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसके सेवन से आंखों की देखने की शक्ति बढ़ जाती है और संक्रमण से भी राहत मिलती है एक कप आंवले के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार पीने से काफी अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं इसके अलावा आप आंवला स्वरस का भी सेवन कर सकते हैं |

6. आंखों के संक्रमण को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग–
हल्दी में ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आंखों के संक्रमण को दूर करने में काफी मददगार होते हैं एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच हल्दी को मिलाकर रुई की मदद से आंखों को पोछे।
7. धनिया की पत्ती का प्रयोग–
आंखों की जलन और सूजन को ठीक करने के लिए धनिया की पत्ती के काफी फायदे होते हैं सूखी धनिया की पत्ती को पानी में उबाल लें और ठंडा होने दें, ठंडा होने के बाद इस पानी से अपनी आंखों को दिन में दो से तीन बार धोएं । यह जलन और सूजन को ठीक करने का काफी अच्छा उपाय है।

8. डिस्टिल्ड पानी के फायदे आंखों के संक्रमण में–
एक आसुत जल में एक चम्मच नमक मिलाकर इसे तब तक उबालें जब तक की यह पूरी तरह घुल ना जाए अब इसे ठंडा होने के बाद आंखों पर छींटे मारे यह प्रक्रिया दिन में दो से तीन बार दोहराएं इससे आंखों में होने वाले बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं यहां आंखों के संक्रमण को ठीक करने का काफी अच्छा उपाय है
और भी पढ़े- आँखों की समस्या ठीक करने के घरेलु उपाय |
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
आंखों में होने वाले संक्रमण या आई फ्लू (Eye Flu) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, इस समस्या को काफी गंभीरता से लेना चाहिए | यदि आई ड्रॉप्स घरेलू उपचारों के बाद भी आंखों में दर्द लालिमा और सूजन जैसी समस्या है तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि आंखों में संक्रमण के कारण व्यक्ति के देखने की क्षमता पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है जिससे व्यक्ति किसी भी कार्य को करने में असमर्थ हो जाता है|
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे इन प्लेटफार्म को फालो करें |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल– FAQs
1. मैं नेत्र फ्लू को कैसे रोक सकता हूं?
आंख फ्लू (Eye Flu) से बचने के लिए कुछ जीवन गतिविधियों में सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे-
- आंखों को तेज धूप व धूल भरे वातावरण से बचाएं
- बाहर जाते वक्त आंखों पर काला चश्मा पहने
- किसी संक्रमित व्यक्ति की वस्तुओं के इस्तेमाल करने से बचें
- गंदे हाथों को आंखों पर ना लगाएं
- आंखों को किसी उत्तेजक पदार्थ के संपर्क में आने से बचाएं जैसे धूआ या केमिकल आदि
- कांटेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें
यह कुछ घरेलू गतिविधियां है जिनको अपनाकर आप आई फ्लू समस्या से बच सकते हैं|
2. वायरल पिंक आई से कैसे छुटकारा पाएं ?
यह संक्रमण आमतौर पर बिना इलाज किए 7 से 14 दिनों में ही ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ मामलों में यह 2 से 3 सप्ताह से अधिक समय लगा देते हैं इन सबके अलावा आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं जैसे-
- सौंफ के पानी से आंखों को धुले
- आंवले के रस का सेवन करें
- तुलसी के पानी से आंखों को धोएं
- गुलाब जल और शहद का प्रयोग करें
- आंखों पर आलू के टुकड़ों का प्रयोग करें
3. आंखों में इंफेक्शन हो जाए तो क्या करना चाहिए ?
आंखों में इंफेक्शन हो जाए तो हमें यह कुछ उपाय और सावधानियां अपनाना चाहिए जैसे-
- काले चश्मे का इस्तेमाल करें
- अपनी आंखों को साफ रखें
- तुलसी के पानी से आंखों को धुलते रहे
- जलन को कम करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें
- आंखों की सूजन और जलन को कम करने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस का प्रयोग करें
- एंटीबायोटिक ड्रॉप का प्रयोग करें
- आंखों को ठंडे पानी से धोते रहे
- धूप में जाने से बचें
- आंखों में कीचड़ आ रहा हो तो उसे सूती कपड़ा से साफ करते रहे
4. मैं घर पर आंखों के संक्रमण का इलाज कैसे कर सकता हूं ?
घर पर आंखों के संक्रमण को ठीक करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं जैसे-
- नमक के पानी से आंखों को धुलें
- तुलसी की पत्ती के रस को पानी में डालकर आंखों को धुलते रहें
- जलन और सूजन को कम करने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस को सोने से पहले आधा घंटा तक आंखों पर रखें
- जलन को कम करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें
- सौंफ के पानी से आंखों को धोएं
- धूप में जाने से बचें
- आंखों पर काले चश्मे का प्रयोग करें
- आंखों को साफ रखें
5. आंख फ्लू के लिए आप क्या कर सकते हैं ?
आंख फ्लू (Eye Flu) से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं जैसे-
- गुलाब जल का प्रयोग करें
- तुलसी की पत्ती के रस को पानी में डालकर आंखों को धुले
- सौंफ के पानी से आंखों को धोएं
- आंखों में एंटीबायोटिक ड्राफ का प्रयोग करें
- आंखों को साफ रखें, कीचड़ आने पर सूती कपड़े से साफ करते रहें
- सूजन तथा जलन कम करने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस को सोने से पहले आधे घंटे के लिए आंखों पर रखें
- धूप में जाने से बचें
- काले चश्मे का प्रयोग करें
- आंखों को बार-बार छूने से बचें
6. आंखों का इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है ?
आंखों का इन्फेक्शन आमतौर पर 7 से 14 दिनों में ठीक हो जाता है हालांकि कुछ मामलों में यह 2 से 3 सप्ताह से भी अधिक समय लग जाता है|
7. वायरल आई इन्फेक्शन का क्या कारण है ?
आई इन्फेक्शन का कारण एडोनोवायरस के कारण होते हैं लेकिन यहां अन्य वायरस के कारण भी हो सकते हैं जिनमें हर्पीस सिंपलेक्स वायरस और वेरीसेला–जोस्टर वायरस शामिल है इसके अलावा और भी कुछ कारण है जिनकी वजह इंफेक्शन होता है यह आमतौर पर गंदगी, धूल, मिट्टी और वातावरण के प्रभाव के कारण भी हो सकता है बरसात के मौसम में गंदगी की वजह से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से बढ़ते हैं |
जिसकी वजह से आंखों में एलर्जी और इंफेक्शन हो सकता है इसके अलावा यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो इससे भी आई फ्लू का खतरा बढ़ जाता है इस बीमारी में आंखों के सफेद हिस्से में मौजूद लेयर कंजेक्टिवा में सूजन आ जाती है और आंखें लाल पड़ जाती है और पानी आने लगता है|